Best Deep Freezer 500 ltr Price in India For Business Use | Deep Freezer 500 ltr 300 ltr 200 ltr Price in india
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी हमें उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे क्या आप सोच रहे हैं बिजनेस के लिए डीप फ्रीजर लेने के बारे में क्या आप भी अपने शॉप पर डेयरी का बिजनेस करते हैं या फिर Cold drink का बिजनेस करते हैं ऐसे में आपको अगर बेस्ट डीप फ्रीजर की तलाश है जो आपके बिजनेस में आपके प्रॉफिट को बढ़ा सके तो आज हम यहां आपको कुछ बेहतरीन डीप फ्रीजर के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने बिजनेस के हिसाब से ले सकेंगे।
दोस्तों वैसे तो डीप फ्रीजर कई प्रकार के आते हैं जैसे -
1. Convertible deep freezer
2. Non Convertible deep freezer
1. Convertible Deep Freezer में आप अगर डेयरी का प्रोडक्ट रखना चाहते हो जैसे दूध पनीर दही लस्सी या फिर कोल्ड ड्रिंक्स तो आप उसे Cool कर सकते हो। या फिर आइसक्रीम वगैरा का बिजनेस करना हो तो उसे भी आप इसमें फ्रीज कर सकते हो
Convertible Deep Freezer में आपको दो ऑप्शन मिलता है आप इसको एजे कूलर भी इस्तेमाल कर सकते हो या फिर एजे फ्रिजर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
2. Non Convertible Deep Freezer में आपको सिर्फ फ्रीजिंग का ऑप्शन मिलता है इसमें आइसक्रीम का बिजनेस कर सकते हो या फ्रूट्स रख सकते हो इसमें आप कोई भी प्रोडक्ट रखोगे तो यह उसको पूरा आइस कर देगा यानी कि फ्रीज कर देगा एकदम जमा देगा इसमें आप Milk या कोल्डड्रिंक का बिजनेस नहीं कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें :- Best Refrigerator Under 15000 - 25000 For Business Use
तो दोस्तों आज हम यहां आपको कुछ बेहतरीन Deep Freezer के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने बिजनेस के हिसाब से ले सकते हैं तो इस लिस्ट में शुरुआत करते हैं :-
1.Rockwell – Convertible Green Freezer GFR350DDUC
दोस्तों यह एक कंफरटेबल डीप फ्रीज़र है इसमें आपको फ्रीजिंग और कॉलिंग दोनों का फैसिलिटी मिलता है।
यदि इसके कैपेसिटी की बात करें तो यह 316 लीटर का डीप फ्रीज़र है दोस्तों इसमें आप डेयरी का बिजनेस कर सकते हो या फिर आइसक्रीम का बिजनेस करना है तो उसे भी आप कर सकते हैं
इसमें आपको टू इन वन फैसिलिटी मिलती है इसको आप फ्रीजर एंड कूलर दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हो। यदि इसके कूलिंग बैकअप की बात करें तो पावर कट होने के बाद इसमें आपको लगभग 10 घंटे का कूलिंग या फ्रीजिंग बैकअप मिलता है। यह एक डबल डोर Deep Freezer है। इसके बॉडी पर आपको 10 इयर्स की वारंटी मिलती है।
2.Panasonic 290 L Single Door Deep Freezer
दोस्तों यह गोदरेज के तरफ से आने वाला 300 लीटर का डबल डोर फ्रीजर है यह एक कंफरटेबल डीप फ्रीजर है। इसको आप कूलर या फ्रीजर दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें अब डेयरी का बिजनेस कर सकते हैं या फिर आइसक्रीम का बिजनेस करना चाहे तो उसे भी आप कर सकते हैं।
इसके कंप्रेसर पर आपको 5 इयर्स की वारंटी मिलती है और बॉडी पर 1 ईयर के बारे में ही मिलती है। यह 200 लीटर, 300 लीटर, और 400 लीटर की कैपेसिटी के रेंज में आता है। इसमें आपको पेंटाकूल टेक्नोलॉजी फैसिलिटी मिलती है जिससे यह काफी लंबे समय तक कॉलिंग बैकअप देता है।
3.Blue Star CHFK300A Cooler Cum Freezer
दोस्तों ब्लूस्टार के तरफ से आने वाला कन्वर्टिबल डीप फ्रीज़र है जो कि 320 लीटर कैपेसिटी का है इसमें आपको 175 लीटर की फ्रिज कैपेसिटी मिलती है और 137 लीटर की कूलिंग कैपेसिटी मिलती है इसमें दो कंपार्टमेंट बने हुए हैं एक में फ्रीजिंग कैपेसिटी है और एक में कूलिंग कैपेसिटी मिलती है। इसके बॉडी पर आपको 1 ईयर की वारंटी मिलती है और कंप्रेसर पर आपको 3 इयर्स के बारे में मिलती है।
4.Voltas CF HT 500 DD P Double Door Deep Freezer,
दोस्तों वोल्टास की तरफ से आने वाला है 320 लीटर का डबल डोर डीप फ्रीज़र है यह एक डीप फ्रीज़र है इसमें आपको केवल फ्रीजिंग की फैसिलिटी मिलती है इसमें अब कूलिंग नहीं कर सकते हैं यानी आप इसमें केवल आइसक्रीम बगैर का बिजनेस कर सकते हैं। वोल्टास एक बहुत ही ब्रांडेड कंपनी है
जो काफी पॉपुलर है दोस्तों आप किसी भी शॉप पर देखेंगे तो यह आपको दिख जाएगा दोस्तों सभी कोल्डिंग के स्टोर में इस डीप फ्रीजर को इस्तेमाल में लिया जाता है यह काफी पॉपुलर डीप फ्रीजर है। इसके कंप्रेसर पर आपको 3 इयर्स की वारंटी मिलती है एंड प्रोडक्ट पर आपको 1 ईयर की वारंटी मिलती है।
5.Haier HCC225G, Single Door Hard Top Deep Freezer, Convertible
दोस्तों हायर के तरफ से आने वाला यह डबल डोर फ्रीजर है इसकी कैपेसिटी 588 लीटर है यह एक कन्वर्टिबल फ्रीज़र है इसमें कूलिंग भी कर सकते हैं और फ्रीजिंग भी कर सकते हैं।इसमें आपको 3 इयर्स की वारंटी मिलती है इसके कंप्रेसर पर और 1 ईयर की वारंटी मिलती है
इसके प्रोडक्ट दोस्तों यह 40% एनर्जी सेविंग करता है दोस्तों काफी कम बिजली खपत में यह आपको बहुत ही ज्यादा कूलिंग कैपेसिटी देता है दोस्तों यदि बात करें इसके कूलिंग बैकअप की तो इसमें आपको लगभग 12 घंटे का कूलिंग बैकअप मिलता है ।
इसे भी पढ़ें :- Best Air Cooler Under 5000 in india
Conclusion:- Best Deep Freezer 500 ltr Price in India
सो दोस्तों यह थी Best Deep Freezer 500 ltr Price in India इसमें से सबसे ज्यादा बेस्ट आपको कौन सा लगा आप कौन सा खरीदने की सोच रहे हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके अलावा आपके मन में ड्रिप फ्रीजर से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं इसके साथ ही आप हमें सोशल मीडिया यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद
Tags:
Electronics