CashFlix App क्या है ? – Cashflix App से पैसे कैसे कमाए । पूरी जानकारी हिंदी में

CashFlix App क्या है ? – Cashflix App से पैसे कैसे कमाए । Cashflix App से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में । Cashflix Se Paise Kaise Kamaye

 

CashFlix App क्या है ? - Cashflix App से पैसे कैसे कमाए । Cashflix App से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में । Cashflix Se Paise Kaise Kamaye

 

यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश में है जिससे Daily के 400 से ₹500 कमाना चाहते हो तो । ऐसे में आज हम आपको एक बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जहां आप को डेली के चार से पांच घंटे काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम है CashFlix App । CashFlix App क्या है ? Cashflix Se Paise Kaise Kamaye

CashFlix App आपको बहुत ही आसानी से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमाने का मौका देता है । इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा जोकि गूगल प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध है। अब तक इस एप्लीकेशन को 5 ला लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है । काफी लोगों को इसे फायदा हुआ है। आइए जानते हैं CashFlix App क्या है कैश फ्लिक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए ।

CashFlix App क्या है ? Cashflix Se Paise Kaise Kamaye

CashFlix App में आपको बहुत सारे टास्क मिलते हैं जिसको कंप्लीट करना होता है । कंप्लीट करने पर आपको गिफ्ट वाउचर मिलेंगे जिसको आप केस में रिडीम कर पाएंगे । इसके अलावा CashFlix App को आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं । शेयर करने पर आपको रेफरल कमीशन पर पर्सन ₹20 मिलता है ।
इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है जिसको अपने मोबाइल में आप को इंस्टॉल करना होता है उसे यूज करना होता है बदले में आपको हर एप्लीकेशन पर 10 से ₹20 मिलते हैं लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आप अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में इस एप्लीकेशन को शेयर करते हैं तो आपको काफी कम समय में काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।
मान लीजिए कि अगर आप अपने 10 दोस्तों को यह एप्लीकेशन रेफर करते हैं तो आपको हर रेफरल पर ₹20 मिलते हैं तो 10 दोस्तों को शेयर करेंगे तो आपको ₹200 आसानी से मिल जाएंगे । जिसको आप अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं। Cashflix App in Hindi

इसे भी पढ़ें :- YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?

CashFlix App की विशेषताएं :-

  • यह सबसे सरल और आसानी से यूज किया जाने वाला एप्लीकेशन है
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी हसाने इसको इस्तेमाल कर मैंने आपको कोई परेशानी नहीं होगी
  • इनस्टॉल करते ही आपको ₹20 मिल जाता है उसके अलावा रेफरल करके भी आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है या भरोसेमंद एप्लीकेशन है
  • खाली समय में पार्ट टाइम काम करके इस एप्लीकेशन से रोजाना 400 से 500 कमाए जा सकते हैं
  • इसके जरिए पेमेंट को आप आसानी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • CashFlix App को एक्टिवेट कैसे करें :-
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • उसके बाद गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करने के बाद सच बार में टाइप करना होगा CashFlix App।
  • अब आपके सामने क्या लिखे ओपन हो जाएगा उसको install करना होगा अपने मोबाइल फोन में।
  • CashFlix App इंस्टॉल होने के बाद उसको ओपन करना है और फिर अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल डालकर साइन अप करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा वहा आपको बहुत सारी टास्क दिखाई देंगे । जिस पर क्लिक करने के बाद आपको टास्क कंप्लीट करना होगा ।
  • टास्क कंप्लीट होने के बाद पैसे आपके अकाउंट में ऐड हो जाएंगे जिसको आप अपने पेटीएम में रिडीम कर सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन को जितना ज्यादा लोगों को आप शेयर करेंगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा और अब ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

CashFlix App से पेटीएम में कैश कैसे ट्रांसफर करें ।

1. सबसे पहले CashFlix App को ओपन करें उसके बाद वैलेट आइकन पर जाएं
    इसके बाद रिडीम बटन पर क्लिक करें
2. उसके बाद अपना रिडीम अमाउंट इंटर करें और अपना पेटीएम नंबर इंटर करें।
3. उसके बाद उसी दिन बटन पर क्लिक करें । क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पेटीएम वॉलेट में बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा
4. सबसे कम ₹200 भुगतान की राशि है इससे कम आप ट्रांसफर नहीं कर सकते।

Conclusion :- Cashflix App Kya Hai । Cashflix Se Paise Kaise Kamaye

तो हमें उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी Cashflix Se Paise Kaise Kamaye – Cashflix App in Hindi अच्छी लगी होगी । इसके अलावा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं । ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment