Mobile से Pan Card कैसे बनाएं 2024 ? – मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online

Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? – मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

आज Pan Card की जरुरत इतनी ज्यादा हो गई है कि बगैर पैन कार्ड की कोई भी सरकारी काम नहीं हो पाता यहां तक कि Bank की कोई भी लेन-देन में हमें हर वक्त Pan Card की जरुरत पड़ती है । इसके अलावा अगर आप किसी कंपनी में Job करते हैं तो वहा भी Salary लेने के लिए आपको पेन कार्ड देना पड़ता है । बगैर Pan Card के पैसे से जुड़ा कोई भी लेनदेन नहीं हो सकता । ( Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare )

ऐसे में आपको Pan Card की जरूरत हमेशा पड़ती है अगर आप पैन कार्ड खुद से घर बैठे अपने Mobile फोन से बनाना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना होगा । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने Mobile फोन से e-Pan घर बैठे बना सकते हैं ।
आइए जानते हैं How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड बनाने के लिए हमें किन जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है हमें किन किन Documents की जरूरत पड़ती है ।
हम आपको बता दें कि Pan Card दो तरीके से बनता है एक मे आपको पैसे देना पड़ता है । और दूसरे तरीके से Free में बन जाता है आज यहां हम आपको फ्री वाले तरीके से Pan Card बनाना सिखाएंगे ।

Pan Card बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज :-

1. आधार कार्ड 2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
( Important Notes…. )
फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए । और मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए क्योंकि इस प्रोसेस में आपको ओटीपी की जरूरत पड़ती है । जो ओटीपी आपकी आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आता है । ( How To Apply Pan Card Online )
Pan Card बनाने के लिए कई वेबसाइट हैं जिनमें से तीन Official Website है । Nsdl, UTI, TSL  इन वेबसाइट पर पैन कार्ड बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं । लेकिन हम यहां आपको एक और गवर्नमेंट वेबसाइट के बारे में बताएंगे । जिसके जरिए आप Free में अपना Pan Card बना सकते हैं जो वेबसाइट है । www.incometex.gov.in  इस Website पर जाकर आप फ्री में अपने Mobile फोन से Aadhar Card की जरिए Pan Card बना सकते हैं ।
   ( Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare )

Mobile से Pan Card बनाएं – मात्र 5 मिनट में :-

 
1. सबसे पहले अपने Mobile फोन में Google Chrome ब्राउज़र Open करें फिर सर्च बार में जाकर टाइप करें । www.incometex.gov.in
2. इस Website पर जाने के बाद Home Page पर आपको Quick Links के एक Option दिखाई देंगा । उस पर Click करने के बाद आपको वहां बहुत सारे Option दिखाई देंगे जिनमें Instant e-Pan ऑप्शन पर आपको Click करना है।
Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

3. अब आपकी सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Get New E-Pan का ऑप्शन दिखाई देगा उसको Click करें ।

 

4. अब आपके सामने 12 Digit का Aadhar Number मांगे जाने का Option दिखाई देगा और एक बॉक्स बना होगा जिसमें आपको अपना Aadhar Number का Number भरना होगा ।
5. यहां Aadhar Number डालने के बाद नीचे Confirm का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें ।
6. अब आपके सामने Terms & Condition का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर ✓ चेक मार्क करने के बाद Continue पर Click करें ।
7. फिर आप से OTP मांगा जाएगा जो Aadhar Card मैं मोबाइल नंबर Link होगा । उसी Mobile नंबर पर OTP आएगा । अब आपको सामने बने हुए बॉक्स में OTP भरना होगा फिर Continue पर Click करना होगा ।
8. अब आपके सामने आपका सभी Personal Details खुलकर सामने आ जाएगा उसके नीचे Accept & Continue ऑप्शन पर आपको Click करना होगा ।
Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

9. Continue पर Click करने के बाद आपका Pan Card Successfully बन जाएगा और आपके Mobile पर मैसेज आ जाएगा कि पैन कार्ड कंफर्मेशन का ।
Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

Mobile से Pan Card Download कैसे करे ? । Mobile Se Pan Card Kaise Download Karen

10. अब Pan Card बनने के बाद उसे Download करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट www.incometex.gov.in पर जाना होगा ।
11. वेबसाइट का Home Page ओपन होने के बाद फिर से आपको Quick Links के ऑप्शन पर Click करना होगा । फिर उसके नीचे Instant E-Pan Card ऑप्शन पर Click करना होगा ।
12. अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको Check Status & Download Pan Card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करना है ।
Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

13. अब आप से 12 Digit का Aadhar Number पूछा जाएगा जिसे डालने के बाद Continue पर Click करें ।
Mobile से Pan Card कैसे बनाएं ? - मात्र 5 मिनट में । How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye । Mobile Se Pan Card Kaise Banaya Jata Hai । Mobile Se Pan Card Kaise Apply Kare । Mobile Se Online Pan Card Kaise Banaye । Online Pan Card Apply Kaise Karen

 

14. अब आपके Aadhar Card से जुड़े Mobile Number पर OTP आएगा उस ओटीपी को सामने बने बॉक्स में डालकर Continue पर Click करें ।
15. अब आपके सामने दो Options दिखाई देंगे पहला View E-Pan और दूसरा Download E-Pan
16. अब आपको Download E-Pan ऑप्शन पर Click करना है आपका पेनकार्ड PDF File में आपकी Mobile फोन में Download हो जाएगा । किसी प्रिंटर से या किसी भी दुकान पर जाकर आप  अपने Download हुए Pan Card का PDF File प्रिंट करा सकते हैं ।
17. यह सारा प्रोसेस आप Computer पर भी कर सकते हैं और Smartphone के मदद से भी कर सकते हैं । जिससे आपका Pan Card 10 मिनट के अंदर बन जाएगा ।
18. Download हुए Pan Card को Open करने के लिए आपको Password की जरूरत पड़ेगी । क्योंकि जब Pan Card बनता है तो उसमें Password लगा होता है पासवर्ड आपका Date of Birth होगा जिससे आपका पैन कार्ड Open होगा ।
19. मान लीजिए आप की जन्म तिथि 01-05-1994 है तो आपका पासवर्ड 010594 होगा। जिसे डालकर Pan Card को आप खोल सकते हैं और देख सकते हैं या PrintOut ले सकते हैं ।

Conclusion :- How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye

तो हमें उम्मीद है आप को हमारी जानकारी How To Apply Pan Card Online । Mobile Se Pan Card Kaise Banaye अच्छी लगी होगी आपको या आर्टिकल पसंद आया तो इसे अरे दोस्तों में जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी पैन कार्ड बनाने में हेल्थ मिल सके इसके अलावा और कोई सवाल कि मन गए हो तो आप में जरूर कमेंट करें गुलाब पहने के लिए आपका धन्यवाद ।
FAQ
Q : आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं ?
Ans : आधार कार्ड से पेनकार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए जिसके जरिए OTO के माध्यम से आप पेनकार्ड बना सकते हैं इसके लिए आपको इनकम टेक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें ।
Q : फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं ?
Ans : इनकम टेक्स के ऑफिसियल वेबसाइट से फ्री में पेन कार्ड बना सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल  को पूरा पढ़ें ।
Q : पैन कार्ड बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है
Ans : मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए इसके जरिए आप पैन कार्ड फ्री में बना सकते हैं ।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment